भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गांव और किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में असत्य जानकारी दे रहे हैं और राज्य सरकार ने कर्ज लेकर उसे भ्रष्टाचार में उड़ा दिया।
श्री पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने अपने बजट में प्रदेश के ग्रामीण विकास के साथ विश्वासघात और किसानों के साथ कुठाराघात किया है।
मोहन सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में कृषि एवं उसकी सहायक गतिविधियों से जुड़े बजट को पिछले साल की तुलना में कम कर दिया है।
About The Author






