रायपुर :- छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनवहरा अवसर है. यहां होम गार्ड के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जुलाई से होगी. 12वीं पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपए फीस रखा गया है.
शारीरिक योग्यता :-
- ~ऊंचाई : 168 सेमी या उससे अधिक
- ~सीना – बिना फुलाए – 81 सेमी, फुलाकर – 86 सेमी
आयु सीमा :-
- ~18 – 40 साल।
- ~सामान्य, ओबीसी, एससी कैटेगरी : 10वीं पास
- ~एसटी : 8वीं पास।
सैलरी :-
~छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय :– समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया :-
- ~रिटन एग्जाम
- ~फिजिकल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन :-
- ~ऑफिशियल वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाएं।
- ~यहां एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- ~अब एक नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- ~जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ~इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






