बस्तर :- जगदलपुर के दरभा ब्लॉक के छोटे गुड़रा प्राथमिक विद्यालय में छत के गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए घायल बच्चों को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया गया कि यह सभी बच्चे दूसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक की कमी के चलते एक ही कमरे में इनकी कक्षा लगाई जा रही थी इस बीच तेज बारिश के बाद छत का हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा हिस्सा टूटने से पांच बच्चों को चोट आई है, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।
वहीं इस हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इधर, बच्चों के अभिभावकों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वो भी अस्पताल पहुंचे। सभी खतरे से बाहर है। फिलहाल इनका इलाज तोकापाल में ही जारी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घायल बच्चों को देखने चित्रकूट के विधायक विनायक गोयल और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम अस्पताल Bastar Collector Vijay Dayaram पहुंचे और जांच के आदेश दिए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






