मंदसौर :- मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवक को लव मैरिज करना महंगा पड़ गया. युवती के मामा ने युवक को धोखे से बुलाया और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी बेदम पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना मंदसौर के गल्याखेड़ी गांव की है. बताया जा रहा है कि युवती अपने मामा के घर रह रही थी. 8 दिन पहले युवक-युवती ने लव मैरिज कर ली थी. जिससे युवती के मामा और परिवार के अन्य सदस्य खुश नहीं थे. ऐसे में युवती के मामा युवक को बहला-फुसलाकर गांव में बुलाया. फिर 8-10 लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने युवक को उल्टा लेटकर लाठी-डेंड और लात-घूंसों से जमकर पीटा और अधमरा अवस्था में छोड़कर भागे निकले. इस बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






