Jio रिचार्ज रेट लिस्ट :- आज यानी 3 जुलाई 2024 से जियो और एयरटेल के रिचार्ज 25% तक महंगे हो गए हैं. दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो रही है. आज से जियो के 239 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये हो गई है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं. वहीं, एयरटेल का सबसे किफायती 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 199 रुपये का हो गया है. इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं.
वोडाफोन-आइडिया का रिचार्ज कल से हो जाएगा महंगा :-
वहीं, वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी टैरिफ दरों में 20% बढ़ोतरी का ऐलान किया है. VI रिचार्ज की नई दरें कल यानी 4 जुलाई से लागू होंगी. कंपनी का सबसे सस्ता 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये का हो गया है.

दिसंबर 2021 में 20% तक की गई थी बढ़ोतरी :-
इससे पहले दिसंबर 2021 में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी. वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च होने के बाद 2019 में पहली बार टैरिफ बढ़ाया था. जियो ने 2019 में टैरिफ में 20-40% तक की बढ़ोतरी की थी.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






