खैरागढ़ :- किसान के माध्यम से जानकारी मिला की जिला केसीजी के ग्राम मूढ़ीपार में समिति प्रबंधक द्वारा 2 महीने के अंदर लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपए का गबन करने का बड़ा आरोप सामने आया है समिति प्रबंधक का एक्सीडेंट होने पर उपचार में ज्यादा दिन लगने के कारण किसानों का मिलना जुलना कई दिनों से नहीं हो रहा था, जिसके बादकिसान अन्य लोगों से मिलने लगे और नई फसल के लिए जब कर्ज के लिए बात रखें तो उन्हे जानकारी दिया गया की कर्ज नहीं मिल सकता अभी क्योंकी पहले का कर्जअभी तक जमा नहीं हुआ है खबर ग्राम मूढ़ीपार से है जहां लगभग 300 से ज्यादा किसान के कर्ज के पैसे जमा कर दिए और उन्हे पाउती रसीद भी दिया गया, लेकिन जब कर्ज लेने के लिए गए तो वहां जानकारी दिया गया की.

आप लोगों का कर्ज अभी जमा नहीं हुवा हैं जैसे ही ये बात किसानों को कहे किसान लोग सकते में आ गए जैसे ये बात पुरे गांव में फैला तो एक के बाद एक किसान सामने आए जानकारी मिला की टोटल आसपास के गांव से 300 से ज्यादा गांव के किसान शामिल हैं जिनका लाखों रूपए गबन कर दिए गए हैं जब समिति प्रबंधक के बारे मेंपोल पट्टी खुलने लगे तो आनन फानन में समिति प्रबंधक, लिपिक, ऑपरेटर को निलंबित कर दिए हैं आज किसान की ये नौबत आ गए हैं की आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं शासन प्रशासन को कोई जानकारी नहीं हैं और अभी तक किसी के ऊपर कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है ,अब देखना यह हैं की इन पीड़ित किसानों के साथ क्या न्याय होगा या नहीं समिति प्रबंधक खैरबना गांव का रहने वाला हैं धानेश्वर साहू जिसके ऊपर ही 1 करोड़ 9 लाख रुपए का घपले करने का आरोप लगा हैं.
सेवा सरकारी समिति मूढ़ीपार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर नाम प्रकाश महोबिया शाखा मूढ़ीपार क्या अन्न दाता के साथ ऐसे छल करने वालों के साथ इंसाफ होगा या नहीं ये जांच के बाद समझ आएगा लेकिन हम मिडिया के माध्यम से अपना बात रखे है पीड़ित किसानों को इंसाफ जरुर दिलाएंगे और दोषि पर कार्यवाही जरुर करवाएंगे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






