बिलासपुर :- देर रात महिलाओं ने शराब दुकान में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान देशी शराब दुकान के मैनेजर को महिलाओं ने लाठी-डंडों से पिटा. साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलों को ईंट-पत्थर फेंककर तोड़ दिया. पीड़ित मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार, चांटीडीह देशी शराब भट्ठी चिंगराजपारा रोड सरकंडा का मैनेजर जयदीश शर्मा और अन्य स्टाफ बीते सोमवार को ड्यूटी पर थे.
तभी देर शाम लगभग 07:30 बजे भट्ठी के बगल रहने वाली राधिका सूर्यवंशी जो कि पानी पाऊच,डिस्पोजल गिलास और चखना बेचती है. जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की गई थी. वह उसका नाम लेकर गाली-गलौच करने लगी. साथ ही महिला की बेटियां और सहेलियों समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से लैश होकर मारपीट करने लगे. इस दौरान आरोप कहने लगे हमारा नुकसान कराये हो आबकारी विभाग से कार्रवाई कराये हो. कार्रवाई में हुए नुकसान के बदले पैसे की मांग करने लगे जिस पर मैनेजर ने पैसा देने से इंकार किया. जिस पर उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडे से मारपीट चोट पहुंचाए और ईट-पत्थर फेंकर दुकान के अंदर रखे देशी मदिरा से भरे कार्टून में रखे कांच के शीशी को फोड़ दिये.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






