रायपुर से धमतरी तक रेल लाइन का काम पिछले वर्षों से निरंतर जारी है जो अनेको गांव को जोड़ती हुई धमतरी तक जाएगी पर जिस जिस गांव में लोगो के आने जाने के लिए सम्बंधित कंपनी रेल्वे ट्रैक के साथ अंडरब्रिज भी बनाने को दिया है,बारिश में निर्माणाधीन अंडरब्रिज में पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीर समेत किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उक्त कंपनी द्वारा कोई वैकल्पिक मार्ग नही बनाया गया है जिससे मार्ग में चलने वाले राहगीरों के साथ ग्रामीण और किसानों में रोज पनप रहा है जो आगे चलकर आंदोलन का रूप भी ले सकता है।
ऐसा ही एक दृश्य हमें दरबा से कोटगांव के बीचबन रहे रेलवे ट्रैक एवं अंडरब्रिज में देखने को मिला जिससे कल हुई बारिश का पानी लबालब भर गया है जिससे अनेको गांव का संपर्क टूट गया है यही हाल अनेको जगह देखने को मिल रहा है।कुछ ग्रामीण ने हमारे संवाददाता को बताया कि केन्र्द सरकार का प्रोजेक्ट है करके निर्माणाधीन रेल लाइन और अंडरब्रिज पर कार्यरत कंपनी द्वारा खुल के भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी शिकायत जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री को करने की तैयारी चल रही है।
About The Author






