बिलासपुर :- शहर में सड़क पर गुंडागर्दी, चाकूबाजी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक घटना में परिवार के साथ कार पर जा रहे डॉक्टर के साथ लूट व मारपीट हुई है। आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक गुरुनानक डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ. विश्वजीत बनर्जी रात 11 बजे अपनी पत्नी तथा एक दोस्त के साथ खाना खाकर कार से घर की ओर लौट रहे थे। सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूर स्थित मगरपारा चौक पर कुछ युवक सड़क पर बाइक अड़ाकर डांस कर रहे थे। डॉक्टर को कार निकालने में दिक्कत हुई तो उनको उन्होंने गाड़ी रोकी और उनको सड़क से हटने कहा।
इस पर आरोपी युवक उनसे गाली-गलौच करने लगे। गाली गलौच करने पर डॉक्टर नीचे उतरे तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। इनमें से एक ने ईंट भी उन पर फेंक दी। झूमा-झटकी में आरोपियों ने डॉक्टर के गले से चेन खींच ली। चेन टूट गई जिसका कुछ हिस्सा डॉक्टर के गले में ही फंसा रह गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी मगरपारा के आसपास के हो सकते हैं। वीडियो फुटेज के जरिये उनकी तलाश की जा रही है।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




