सरगुजा :- नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय आरोपी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त नशीले इंजेक्शन की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. गांधीनगर पुलिस ने तीन हजार प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल बीती शाम नगर सीएसपी रोहित शाह के नेतृत्व में गांधीनगर पुलिस ने चठिरमा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान लटोरी की ओर से अम्बिकापुर की तरफ आ रही आल्टो कार चालक पुलिस को देख कर कार छोड़ मौके से भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन चालक को पकड़ा और वाहन की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन में रखे 3 हजार नग नशीले इंजेक्शन मिले, जिसे जब्त किया.


आरोपी की पहचान पंकज धर दुबे नावाडीह झारखंड के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी के लाए गए नशीली इंजेक्शन कहां से लेकर आया था और कहां खपाने जा रहा था इसकी जांच में जुटी है. बता दें कि सरगुजा पुलिस की ओर से ऑपरेशन विश्वास चलाया जा रहा है,जिसके तहत सरगुजा पुलिस ने अब तक कई कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




