बेमेतरा+कोरबा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा एवं कोरबा में शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं कोरबा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक महिला और पुरूष की जान चली गई और तिसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश हो गया है। आज मंगलवार के शाम को बेमेतरा जिला में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में तीन व्यक्ति खेत की जुताई कर रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। जिससे बचने तीनों खेत में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से भुवनेश्वर सिंह 42 वर्ष और बसंती कंवर 40 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मनबोध सिंह 42 वर्ष की हाजलत गंभीर है। जिसे कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






