बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित धनवार आरटीओ चेक पोस्ट पर सोमवार की रात करीब 1 बजे यूपी के बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों से मारपीट कर चेकपोस्ट में तोड़फोड़ की गई। बदमाशों ने गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश बार्डर पर स्थित धनवार आरटीओ चेक पोस्ट पर पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 5888 रुकी। पिकअप के पीछे से बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे।
पिकअप चालक के साथ गाली-गलौज और विवाद शुरू कर दिया। बैरियर में तैनात कर्मचारियों ने विवाद शांत करने बीच बचाव किया।
पिकअप चालक साहिल खान ने यूपी के कुछ लोगों को फोन किया। कुछ ही देर में करीब 12 लोग आरटीओ चेकपोस्ट पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। चेकपोस्ट में खड़ी वाहन टीएन 43 डब्यू 2334 के कांच भी फोड़ दिए। कार्यालय में घुसकर कुर्सियां तोड़ दी। बाहर खड़े ग्रामीणों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो वे उनसे भी मारपीट की गई। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद सभी युवक यूपी की ओर भाग निकले। घटना में चेकपोस्ट कर्मचारी निखिल पटेल और अजय सोनसरे को चोटें आई हैं। इस मामले में बसंतपपुर पुलिस ने चेकपोस्ट कर्मचारी की शिकायत पर साहिल खान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। मारपीट करने वाले उत्तरप्रदेश के हैं। जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






