धरसींवा :- शराब की लत ने एक और परिवार को बर्बाद कर दिया। छत्तीसगढ़ के धरसींवा के निमोरा गांव में शराब की वजह से रिश्तों का खून हो गया और परिवार से एक बेटा छिन गया। युवक की शराब की लत से परेशान होकर परिजनों ने ही उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतक श्यासुन्दर पटेल शराब का आदी था और इस लत के चलते गलत राह पर अक्सर चल पड़ा था। आए दिन घर में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट होना आम बात हो गई थी। रात करीब आठ बजे, नशे में धुत श्यासुन्दर ने अपने पिता प्रह्लाद पटेल और बड़े भाई सुनीलदत्त से फिर से झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान, गुस्से में आकर पिता और भाई ने उसके सिर पर डंडे से वार किया और गमछे से गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही धरसींवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता और बड़े भाई को शराबी श्यासुन्दर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






