इंदौर :- मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक अलग तरह की राजनीति चल रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षयकांति बम द्वारा ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने उन्हें शिक्षा माफिया बताते हुए न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित चौक-चौराहों, ऑटों पर पोस्टर चिपकाए हैं।
कांग्रेस द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है- साइकिल से लेकर लक्जरी चार पहिया वाहन तक का सफर। कांग्रेस का आरोप अक्षयकांति एवन साइकिल से महंगी लक्जरी कार तक पहुंचे है। 15 लाख रुपए की घड़ी को लेकर भी आरोप लगाया है। शासन द्वारा जुर्माना कॉलेज पर लगाया गया है। विश्वविद्यालय के गेट, ऑटो रिक्शा से लेकर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए है। माथे पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिनों अक्षयकांति बम के कॉलेज से एमबीए के पेपर लीक के तार भी जुड़े बताए जाते है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






