महाराष्ट्र (Nagpur Crime) :- महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रकारी नौकरी करने वाली क्लास वन अधिकारी बहू ने भाड़े के हत्यारों से अपने ही ससुर का मर्डर करवा दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसे तरीके को अपनाई की पुलिस भी चौंक गई। बहू ने वारदात को अंजाम कुछ इस तरह से दिलवाया गया कि पूरा मामला रोड एक्सीडेंट का लगे। इसके लिए बहू ने अपने सरकारी ड्राइवर के अलावा भाड़े के हत्यारे और 1 लाख 76 हजार रुपये में पुरानी कार की मदद ली। खास बात यह है कि बहू ने अपने ससुर को मारने के लिए एक ही महीने में 3 बार कोशिश की। हालांकि दो बार वो नाकाम रही लेकिन तीसरी बार ससुर को मारने में कामयाब हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने बहू सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूरा ममाला नागपुर के मानेवाड़ा की है। यहां पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष) सड़क किनारे से जा रहे थे, तभी पीछे से एक कार ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी थी। घायल अवस्था में पुरुषोत्तम पुट्टेवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस नेआकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस और रिश्तेदारों को इस पूरी घटना पर शक हुआ। पुलिस ने जांच की तो पाया इस पूरे मामले में अर्चना ने ही अपने ससुर की सुपारी दी है। इसके लिए उसने भाड़े के हत्यारों के खाते में लाखो रुपये भी ट्रांसफर किए थे।
गढ़चिरौली में टाउन प्लानिंग ऑफिसर है आरोपी बहू :-
अर्चना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में टाउन प्लानिंग अफसर है। उसने इस वारदात के लिए अपने ड्राइवर और निजी सहायक महिला की मदद ली थी। बहू ने वारदात को अंजाम कुछ इस तरह से दिलवाया गया कि पूरा मामला रोड एक्सीडेंट का लगे। इसके लिए बहू ने अपने सरकारी ड्राइवर के अलावा भाड़े के हत्यारे और 1 लाख 76 हजार रुपये में पुरानी कार की मदद ली। इस पूरे मामले में पुलिस ने बहू सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
तो इसलिए अपने ससुर को ही मरवा दी :-
नागपुर पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल के अनुसार, यह हत्या सिर्फ संपत्ति के लिए की गई है। पुरुषोत्तम पुट्टेवार के पास करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे वो अपनी बेटी को भी देना चाहते थे। इसको लेकर कई दिनों से उनके घर पर कलह भी हुई और आखिर में बहू ने सुपारी देकर अपने ससुर को ही रास्ते से हटा दिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






