कंगना रनौत भड़की हुई हैं। दरअसल, बीते दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF की महिला सिपाही ने कंगना रनौत के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था। महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि CISF महिला, किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों से आहत थीं इसलिए उन्होंने ऐसा किया। कंगना के साथ जो हुआ उसपर देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी इंसान ने रिएक्ट नहीं किया है। ऐसे में कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसा है।
क्या बोलीं कंगना?
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने स्टोरीज पर लिखा, “प्रिय फिल्म उद्योग, कल हवाई अड्डे पर मुझ पर हमला हुआ या तो आप इस घटना के बाद जश्न मना रहे हैं या फिर पूरी तरह से चुप हैं।”
आप मैं नहीं हूं- कंगना
कंगना आगे लिखा, “याद रखें, कल अगर आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं और निहत्थे चल रहे हों और कोई इजरायली/फिलिस्तीनी आपको या आपके बच्चों को सिर्फ इसलिए मारने लगे क्योंकि आपने राफा पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की या इजरायली बंधक के लिए खड़े हुए… तो आप देखेंगे कि मैं आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कैसे लड़ती हूं। अगर किसी दिन आपको आश्चर्य हो कि मैं यहां क्यों हूं, तो याद रखें कि आप मैं नहीं हैं…।” यहां देखिए कंगना का पोस्ट।

About The Author






