डिस्पोजेबल कप के साइड इफेक्ट्स :- अगर आप खाने-पीने के शोकीन हैं और अक्सर बाहर खाते पीते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम खबर के माध्यम से आपको ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं, जिसको पढ़कर आप एकबार को सोचने को मजबूर हो जाएंगे. शादी व अन्य किसी प्रोग्राम में भी डिस्पोजल कप का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है लेकिन इनमें कई जानलेवा केमिकल्स होते हैं जिससे सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है चलिए जानते हैं…

ऑफिस हो या चाय की दुकान हम रोज कहीं न कहीं किसी न किसी तरीके से पानी या चाय पीने के लिए डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल कर ही लेते हैं. पेपर या प्लास्टिक से बनाए जाने वाले कप ने शादी, ब्याह और पार्टी समेत कई जगहों पर स्टील या कांच के गिलास को रीप्लेस कर दिया है. ये बेहद सस्ते होने के साथ ही धोने के झंझट से भी हमें आराम दिलाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी, चाय या कोल्ड्रिंक पीने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले ये कप हमारी सेहत के लिए रिस्की हैं?
डिस्पोजेबल कप के नुकसान :-
मार्केट में बिक रहे तरह-तरह के प्लास्टिक वाले कप में बिस्फीनॉल और मेट्रोसेमिन जैसे जानलेवा केमिकल्स होते हैं. ये केमिकल हमारे शरीर पर बेहद बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. वहीं इन कप में गर्म चाय या कॉफी डालकर पीने से इनमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक के कण हमारी ड्रिंक्स में घुल जातें हैं. इसके बाद ये हमारे शरीर में एंटर करते ही आंतों में चिपक जाते हैं. इससे हमारे पेट और डाइजेस्टिव सिस्टम पर बेहद बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा प्लास्टिक के कप में कुछ भी पीने से हमें किडनी डैमेज और डायरिया जैसी बीमारी का खतरा भी हो सकता है. प्रेग्नेंसी में तो इस तरह के कप का इस्तेमाल करने से गर्भ में पल रहे बच्चे की हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.
पेपर कप से भी पहुंचता है नुकसान :-
मार्केट में प्लास्टिक के कप के नुकसान को देखते हुए आजकल पेपर कप भी खूब चलन में आए हैं, हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी की इस तरह के कप में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल पेपर कप को बनाने के लिए इसमें हाइड्रोफोबिक फिल्म की एक परत चढ़ाई जाती है. ये परत प्लास्टिक से ही तैयार होकर बनती है. अब अगर आप पेपर कप का इस्तेमाल एक हेल्दी ऑप्शन के रूप में कर रहे हैं. तो आज ही संभल जाएं क्योंकि इसके केमिकल्स शरीर में टॉक्सिंस जमा कर सकते हैं, जिससे हमारी ओवरऑल हेल्थ पर बेहद बुरा असर पड़ सकता है.
कुल्हड़ है फायदेमंद :-
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप लंबे समय से प्लास्टिक या पेपर कप में चाय-पानी पी रहें है तो इससे आपको कैंसर और थायरॉइड जैसी बीमारियों का खतरा भी हो सकता है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






