बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. यह घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी पुलिस चौकी के संजारी गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक का नाम खेमराज पिता रामखिलावन सोनकर (12) और योगेश प्रताप पिता राम खिलावन सोनकर (14) है. मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 3 बजे अपने घर के परछी में दोनों मासूम भाई लोग खेल रहे थे. पूरा परिवार घर के अंदर था. तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों मासूम भाई समेत पास में बंधे एक बैल आए. इसके बाद घर वालों ने 108 की टीम को बुलाया और दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि राम खिलावन सोनकर के दो मासूम बेटे और एक बड़ी बेटी थी. रामखिलावन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




