नई दिल्ली (एजेंसी) :- मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू दुर्घटनाग्रस्त हो गया,पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी। अधिकारी ने बताया कि विमान शिरसगांव गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया गया है कि आपातकालीन सेवाएं और चिकित्सा दल दोनों पायलटों के इलाज के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। लड़ाकू विमान को विंग कमांडर बोकिल और उनके दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। यह घटना दोपहर 1.20 बजे निफाद तहसील में हुई। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
About The Author






