इंदौर :- मध्य प्रदेश के इंदौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. शुक्रवार को एक फौजी की कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. फौजी मंच पर डांस परफॉरमेंस दे रहे थे. हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति गाने मां तुझे सलाम पर झूम रहे थे. वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजा रहे थे. तभी वो अचानक गिर पड़े और ही नहीं पाए.
फौजी स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे थे :- जानकारी के मुताबिक, यह घटना इंदौर के फूटी कोठी स्थित अग्रसेन स्थित योग केंद्र की है. शुक्रवार 31 मई को यहाँ नि:शुल्क योग शिविर में 67 वर्षीय रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा पहुंचे थे. बलविंदर सिंह छाबड़ा योग केंद्र योग संबधित जानकारी देने के लिए आये थे. उससे पहले उन्होंने स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे थे.

तभी आया हार्ट अटैक :- बलविंदर सिंह छाबड़ा स्टेज पर देशभक्ति गाने मां तुझे सलाम… पर डांस कर रहे थे. उनके हाथ मे तिरंगा झंडा था. जिसे लेकर वो झूम रहे थे. दर्शक बड़े उत्सुकता से उनकी डांस परफॉरमेंस देख रहे थे. तालियां बजा रहे थे. तभी अचानक लड़खड़ाकर गिर गए. उनके साथ से झंडा छूटकर गिर गया. कुछ देर तक वो उठे नहीं. दर्शको को लगा ये परफॉरमेंस का हिस्सा है और तालियां बजाते रहे.

फौजी की हुई मौत :- इस बीच एक व्यक्ति तिरंगा लेकर लहराने लगता है. जब गाना खत्म होने के बाद भी बलविंदर सिंह नहीं उठते तो उन्हें उठाने की कोशिश करने लगते हैं. लेकिन वो उठते नहीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बलविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर कॉर्डियक अरेस्ट से से मौत होने की पुष्टि की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
उफ्फ !
ये देखना कितना खतरनाक होता जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में रिटायर्ड फौजी देशभक्ति गानों पर झूमते-झूमते गिर गए
लोग तालियाँ बजाते रहे, तिरंगा फहराते रहे
फौजी को हार्टअटैक आया, अस्पताल जाते-जाते उनकी मौत हो गई pic.twitter.com/qfcX6SyKI8
— Nigar Parveen (@NigarNawab) May 31, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






