रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह यात्रियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में तीन यात्री घायल हो गए हैं। यह तीनों यात्री हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट के बताए जा रहे हैं। सभी तीनों घायल यात्रियों को एयरपोर्ट की मेडिकल टीम द्वारा उपचार के बाद रवाना कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर लगे सभी मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने का पूरा कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर विमानतल पर यात्रियों की नियमित आवाजाही जारी रहती है। इस हमले के बाद बड़ी संख्या में यात्री इधर उधर भागने लगे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए थे। जैसे ही यात्री डिपार्चर गेट से बाहर निकल रहे थे उस दौरान मधुमक्खियों ने लोगों को काटना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट की टीम को लगी तुरंत टीम मौके पर पहुंची और इस घटना में घायल लोगों को विमानतल पर तैनात चिकित्सकीय टीम के द्वारा मरीजों का प्राथमिक उपचार किया गया।
इस घटना में राहत की बात यह रही कि इस दौरान मधुमक्खी के डंक से किसी को गंभीर जख्म नहीं आया। वहीं इस घटना में तीनों घायल मरीजों का उपचार के बाद सभी अपने परिवार के साथ टर्मिनल में दाखिल हुए। वहीं निर्धारित समय पर अपनी-अपनी फ्लाइट से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। घटना की जानकारी होने पर विमानतल प्रबंधन ने टर्मिनल की आवाजाही वाले द्वार पर मौजूद मधुमक्खी के छत्ते को हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। एयर पोर्ट के निदेशक एसडी शर्मा ने बताया कि घटना हुई थी, मगर किसी को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा।
About The Author






