जशपुर। जिले के ग्राम आरा के हाईस्कूल में मतदान के दौरान मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे 8 ग्रामीण घायल हो गए। इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सभी घायलों को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज सुबह हुई इस घटना के बाद मधुमक्खी के हमले से घायल हुए लोगों से मिलने जशपुर विधायक रायमुनी भगत जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां घायलों का हाल जानने के बाद उन्होंने समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिया।
About The Author






