रायपुर :- राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार सेरीखेड़ी में दो तेज रफ्तार कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक कार चालक बुरी तरह घायल हो गया है। कार चालक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि रान्ग साइड से कार चलाने की वजह से हादसा हुआ है। दोनों कारों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
About The Author






