बलरामपुर पुलिस के द्वारा बार्डर के जंगल में रेड कार्यवाही कर 14 अंतर्राज्यीय जुआडियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 3,15,400 रू की बरामदगी-
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के गद्देनजर अंकित गर्ग (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सरहद में स्थित चौकी बलंगी प्रभारी उप निरीक्षक विजय दुबे के द्वारा बार्डर क्षेत्र में सघन चेकिंग, गश्त पेट्रोलिंग किया जा रहा है कि चौकी प्रभारी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झापर जंगल में मुख्य कच्ची मार्ग के किनारे जंगल में कुछ जुआडियानों के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर डॉ. लाल उमेन्द्र सिंह (भा.पु.से.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज के निर्देशन पर चौकी वाड्रफनगर, थाना रघुनाथनगर व चौकी बलंगी से संयुक्त टीन बनाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही के निर्देशानुसार, निमेष बरैया (सी.पी.एस.) अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं रामअवतार ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रघुनाथनगर निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में ग्राम झापर में रेड कार्यवाही किया गया
जहाँ एक आग पेड के नीचे पीले रंग के तिरपाल में कुछ जुआडियान दिखे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा गया। जिसमें कुल 14 जुआडी गिरफ्तार किये गये गिरफ्तार आरोपी कमशः 01. आशिष पाण्डे पिता रमेश बंद पाण्डे उम्र 27 वर्ष सा० केसारी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर 02. महबूब आ० अब्दुल्लाशेख उम्र 25 वर्ष सा० ग्राम डुमरहर थाना बभनी जिला सोनभद्र उ०प्र 03. विकाश कुमार पाण्डे पिता गीताशरण पाण्डे उम्र 30 वर्ष सा० केसारी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर 04 रामदुलारे आ० त्रिवेणी प्रसाद उम्र 42 वर्ष सा० शिशटोला थाना बभनी जिला सोनभद्र उ०प्र० 05. धीरेन्द्र ठाकुर आ० बाबुसाहेब ठाकुर उम्र 43 वर्ष सा० बैकुण्ठपुर कुटनपारा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ०१० 06. अवधेश कुमार साहू पिता रामरतन साहू उम्र 24 वर्ष सा0 मुनेश्वरपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर छ०म० 07. अशोक कुनार गुर्जर आ० श्यामबिहारी उम्र 41 वर्ष सा० बरहपान चौकी गोभा थाना बैढन म०प्र. 08. अवध कुमार गुर्जर पिता स्व० जगदीश प्रसाद उम्र 50 वर्ष सा० आसनडीह थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर 09 राजेश कुमार पिता हरिप्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष सा० कुदारी थाना मेउरपुर जिला सोनभद्र उ०प्र० 10. रामनाथ जायसवाल पिता स्व० धंतलाल जायसवाल उम्र 40 वर्ष सा० पेण्डारी थाना बीजपुर जिला सोनभद्र उ०प्र० 11. पप्पू गुप्ता पिता चंद्रीका प्रसाद गुप्ता उम्र 39 वर्ष सा० बैकुण्ठपुर बाजारपुरा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया 12 संतोष कुमार भारती पिता रामलाल भारती उम्र 25 वर्ष सा० घोटी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली 13 राजाराम साह आ० मोतीलाल साह उम्र 32 वर्ष सा० बैढ़न बलियारी रोड थाना बैढ़न जिला सिंगरौली म०प्र. 14. शंभू पाण्डेय पिता स्व. भानूराम पाण्डेय उम्र 55 वर्ष सा० हरई (बैढ़न) थाना बैढ़न जिला सिगरौली म.प्र. के पास एवं फण्ड से कुल 71500.00 रूपये नगद, 14 नग गोबाईल फोन किमती 14590000 रूपये एवं 03 नग मोटर सायकल कुल किगती 98000.00 रूपये कुल जुगला 3,15,400.00 (तीन लाख पन्द्रह हजार चार सौ) रूपये जप्त किया जाकर छ०गा० जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वा/नगर, उप निरीक्षक विजय दुबे चौकी प्रभारी बलंगी सउनि नन्दलाल, ललित एक्का, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, कलेश पैकरा, वृजमान सिंह आरक्षक शिवकुमार पटेल, जुगेश जायसवाल, सुमन केरकेटटा, प्रेम कुमार, मनोज गुप्ता, श्रीकांत यादव, रामपुकार एवं अन्य रटाफ का सक्रिय योगदान रहा है
About The Author






