दिल्ली के प्रगति मैदान के टनल में सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। घटना रविवार की बताई जा रही है। सब इंस्पेक्टर की पहचान एन. के. पवित्रन के रूप में हुई है। प्रगति मैदान टनल से जाते समय अचानक उनकी बाइक फिसल गई जिसमें उनकी मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक परित्रन पूर्वी जिले की क्राइम टीम में थे और आई एक्सटेंशन में उनका घर था। हादसा घर लौटते वक्त हुआ था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक टनल में पानी भी फैला रहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी के चलते बाइक फिसली होगी। हालांकि हर एंगल से जांच करने की बात कह रही है।
रविवार को सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आईओ राहुल मौके पर पहुंचे और पवित्रन को लेडी हर्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह केरल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनके परिवारवालों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
About The Author






