मलेशिया :- मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है. मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए. मलेशिया में पिछले साल इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लेकिन इस घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे.
लुमुत में रॉयल मलेशियन नेवी बेस पर ट्रेनिंग के दौरान दो हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर… pic.twitter.com/Ei5daUKjUz
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 23, 2024
About The Author






