रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. पूजा में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित परिवारजन भी उपस्थित थे. उन्होंने भगवान हनुमान से छत्तीसगढ़ वासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संदेश में कहा कि श्रीराम के दूत-अंजनी सुत, सकल गुण, बल और बुद्धि के सागर, महावीर हनुमान के जन्मोत्सव पर आप सभी छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर बरसता रहे. सुशासन और राम राज्य की स्थापना के लिए हनुमान की कृपा हम सबको मिलती रहे.
About The Author






