बालोद. जिले के अमलीडीही गांव में टुकड़ों में बोरी में भरी महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दो पैर, दो हाथ और सिर को बोरी में भरकर फेंका गया है. बॉडी के अन्य अवशेष नहीं मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.

शव देख हत्या कर डेड बॉडी को जलाकर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि बोरी में महिला की टुकड़ों में लाश अमलीडीही गांव के नहर के उपर कचड़े के ढेर पर दबाई गई थी. घटना की सूचना मिलते ही बालोद एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक की टीम, बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
About The Author






