मनीषा रानी ने कुछ दिनों पहले आए शो झलक दिखलाजा 11 का खिताब अपने नाम लिया है। उन्होंने धनश्री, शोएब इब्राहिम और शिव ठाकरे जैसे टफ कॉम्पटीटर को हराकर जीत हासिल की। इस शो को जीतने के बाद मनीषा की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। अब मनीषा ने बताया कि उन्हें शो का विनिंग अमाउंट नहीं मिला है। दरअसल, मनीषा का यूट्यूबर ठगेश के साथ वीडियो आया है जिसमें वह उन्हें बता रही हैं कि उन्हें झलक दिखलाजा की जीत का पैसा नहीं मिला है।
चाय की दुकान खोलने का प्लान
मनीषा ने व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह ठगेश से बात करते हुए कहती हैं कि हमें एक चाय की दुकान खोलनी चाहिए और ठगेश को उसे स्पॉन्सर करना चाहिए। इस पर ठगेश कहते हैं कि मनीषा ने झलक दिखलाजा 11 जीता है इसलिए उन्हें स्पॉन्सर करना चाहिए।
नहीं मिला पैसा
मनीषा फिर कहती हैं कि झलक का विनिंग अमाउंट अभी तक आया नहीं है। आधा काट लेंगे वैसे भी वो लोग। मनीषा फिर आगे मजाक करती हैं कि कैसे लोग और अमीर हो जाते हैं जब उनका पार्टनर भी अमीर होता है।
मनीषा की जर्नी
मनीषा के बारे में बता दें कि वह शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उनकी परफॉर्मेंस सबका दिल जीत रही थी। वह फिर शो जीत गईं और उन्हें 30 लाख मिला ट्रॉफी के साथ। वहीं इससे पहले वह बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं। शो में मनीषा को काफी पसंद किया गया था। उनकी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के साथ अच्छी दोस्ती थी। शो के विनर एल्विश थे तो वहीं मनीषा दूसरी रनरअप थीं।
About The Author






