
रायपुर। फाफाडीह साहु काम्प्लेक्स मे प्रतिवर्ष के भती इस वर्ष माता कर्मा की जयंती बड़े हि धूम धाम से मनाया गया पवन साहु ने बताया कि आरती के पश्चात माता कर्मा को खिचड़ी का भोग लगाया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
- कार्यक्रम मे यशवंत साहू सुनील साहू कौसल साहू इन्ना साहू पवन साहू,
- कमलेश साहू हरिश साहू पुनीत साहू बलराम साहू काशीराम् साहू रुपेश साहू दौलत साहू सहादेव साहू विशेष रूप से मौजूद रहे.