रायपुर :- चारपहिया वाहन में घुम-घुम कर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए 4 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और उरला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. उरला थाना क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम के पास चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टे का संचालन कर रहे थे. शुभ-लाभ 0543 नाम के एप से सट्टा संचालित किया जा रहा था.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 07 मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000 रुपये, लाखों रुपये का सट्टा पट्टी का हिसाब समेत सट्टा संचालन में उपयोग की जाने वाली बलेनो कार को जब्त किया है. जब्त सामान की कुल कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. सटोरियों के खिलफ उरला थाना में धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. वहीं पुलिस आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर लगातार नजर रखी हुई है.
About The Author






