रायपुर। प्रदेश में बीते दो दिनों से हुई बेमौसम बारिश से हुए किसानों के साथ आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने कलेक्टरों को पत्र लिखा है.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मार्च महीने में असमायिक वर्षा, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली के कारण जन-धन के साथ खड़ी फसलों को भी क्षति हुई होगी. प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि, मकान क्षति, पशुहानि तथा फसल क्षति की भरपाई के लिए प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुसार सहायता राशि की भुगतान करने की कार्यवाही करें.
About The Author






