
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर हर दिन नए अपडेट आते रहते हैं। जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तबसे फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। शुरुआत में ही रणबीर कपूर के भगवान राम बनने की खबर आ गई थी। इसके बाद से बाकी स्टार कास्ट को लेकर रोज खबरें आती रहती हैं। अब फिल्म में लक्ष्मण के किरदार को लेकर खबर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि लक्ष्मण के किरदार के लिए फेमस टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर को चुना गया है।
कौन बनेगा लक्ष्मण
ई टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि दुबे को लक्ष्मण के किरदार के लिए चुना है। हालांकि इस बारे में ना तो फिल्ममेकर और ना ही एक्टर की तरफ से कोई कमेंट आया है। वैसे रवि काफी टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने 12/24 करोल बाग, सास बिना ससुराल, परवरिश जैसे शोज किए हैं। हालांकि शो जमाई राजा से रवि के करियर का टर्निंग पॉइंट आया। इस शो से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली।