उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में जंगली हाथी का कहर जारी है। एक बार फिर मचान पर सो रहे किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जिससे 63 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज के ग्राम बघेरा की बताई जा रही है। देर रात जहां एक जंगली हाथी ने खेत में की तकवारी के लिए मचान में सो रहे किसान को उठाकर नीचे फेंक दिया। जिससे जमीन पर गिरने से 63 वर्षीय दसई प्रजापति घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पतौर रेंज अधिकारी अर्पित मैराल ने घायल को मानपुर सामुदायिक स्वास्स्थ केंद्र पहुंचा। फिलहाल बुजुर्ग किसान की स्थति खतरे के बाहर बताई जा रही है।
About The Author






