राजिम कुंभ कल्प 2024 के भव्य आयोजन रामोत्सव में 27 फरवरी की शाम रायपुर की स्थापित शास्त्रीय एवम लोक गायिका श्रीमति गोपा सान्याल और साथियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई।जिसमें गोपा सान्याल ने रामचरित मानस की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी से कार्यक्रम की शुरुआत की।
गोपा सान्याल ने हाना गीत गाकर सबका मन मोह लिया।इंदौर किराने घराने के प्रतिष्ठित गायक पं परितोष पोहनकर ने हिंदी भजन जय श्री ओंकारा और पालने रघुपति झुलावे से भक्ति मय प्रस्तुति दी। रायगढ़ के वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री मनहरण सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ी गीत चला चलिन राजिम और राम रघुरैया प्रस्तुत की।वहीं युवा संगीतकार और गायक संदीप बैनर्जी ने अवध में राम आये हैं और अपने अल्बम गीत हर तरफ प्रभू श्री राम जी गीत से समां बांधा।
About The Author






