Road Accident :- एक बस पुल से नीचे गिरने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. यह घटना अफ्रीकी देश माली के केनीबा इलाके में हुई. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. घटना को लेकर परिवहन मंत्रालय ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब बुर्किना फासो की ओर जा रही एक बस देश दक्षिण-पूर्व स्थित एक पुल से गिर गई. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय ने आगे कहा गया कि दुर्घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे बागो नदी पार करने वाले पुल पर हुई. हादसे के पीछे का संभावित कारण चालक के वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में राजधानी बमाको की ओर जा रही एक बस और ट्रक से टक्कर होने से 15 लोगों की मौत हुई थी.
About The Author






