कोरबा :- जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने पीट-पीट युवक का हाथ तोड़ दिया, हद तो तब हो गई जब पीटते-पीटते जलती हुई आग में युवक बेहोश हो कर जा गिरा। युवक की सरेआम गांव के बीच तीन युवकों ने की पिटाई लेकिन किसी ने भी बचाने का प्रयास नही किया। युवक के बेहोश होने पर मरा हुआ समझकर मारपीट करने वाले युवक भाग खड़े हुए। घायल युवक को परिजनों ने तत्काल 112 की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। ये घटना बांगो थाना अंतर्गत गढ़ उपरोड़ा की है जहां घायल युवक 29 वर्षीय संतोष कुमार के साथ घटी है। घायल संतोष की पत्नी लक्ष्मीबाई ने बताया कि पिछले तीन दिनों से संतोष की तबीयत ठीक नहीं है संतोष अजीबोगरीब हरकत किया करता है, लक्ष्मी ने बताया कि उसे किसी काले साये का असर है जिसके चलते हुए हरकत करता है। सोमवार की शाम संतोष घर के बाहर खड़ा था इस दौरान उसे अचानक क्या हुआ कि वह हाथ में टांगी लेकर दौड़ने लगा, उसके बाद गांव में ही रहने वाले तीन युवकों ने लात डंडे और घुसे से पीटना शुरू किया जहां पीट-पीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया। इसके बाद युवक मरा समझकर भाग खड़े हुए किसी तरह उसे जिला मेडिकल कॉलेज जलाया गया जहां उसका उपचार जारी है, जलने से उसका चेहरा भी बुरी तरह से झुलस गया है।
About The Author






