रायपुर :- राजधानी में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लाखेनगर इलाके की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पति नरेश साहू ने अपनी पत्नी का गला दबाकर रॉड मारकर हत्या की है. इसके बाद घर के पंखे से लटककर खुदकुशी की है. आपसी विवाद के चलते पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. पुरानी बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
About The Author






