बलौदाबाजार :- पलारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार लोग हताहत हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. घटना ग्राम रोहांसी के पास हुई है. पिकअप वाहन में महिला-पुरुष और बच्चों समेत करीब 20 लोग सवार थे. जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोंटे आई है. वाहन में सवार सभी लोग सेमरिया थाना सुहेला के रहने वाले थे. ये सभी तुरतुरिया मातागढ़ गये थे. यहां से वापस लौटते समय पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं घायलों को अन्य वाहन की व्यवस्था कर हॉस्पिटल भिजवाया और घटना की जांच में जुट गई.
About The Author






