रायपुर :- भाटापारा में जमकर बर्फबारी की खबर है. इसका वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो किसान के खेत का है. बर्फबारी से किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई. वहीं वीडियो देखकर लोगों को ये यकीन नहीं हो रहा है कि ये वीडियो कश्मीर का है या भाटापारा है. ये वीडियो रविवार शाम 5 बजे का बताया जा रहा है. किसान बहादुर यदु ने बताया कि उनका खेत नादघाट से करीब 8 किलोमीटर है. उन्होंने अपने खेत में हुई बर्फबारी का वीडियो बनाया है. लेकिन उनकी पीड़ा ये है कि उनके खेत में लहलहाती टमाटर की फसल अब पूरी तरह चौपट हो गई है. लेकिन भाटापारावासी इस बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे है.
About The Author






