रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. यह बजट देश के समावेशी विकास को बढ़ावा देने वाला और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने वाला साबित होगा. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट के जरिए पीएम मोदी ने अमृतकाल के फाउंडेशन को रखने का काम किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केन्द्रित है. देश की जनता के देखा है कि हमारी केन्द्र सरकार ने इन 10 वर्षों में देश के सर्वांगीण विकास और जन-जन की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ गरीबों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी मिली है. इस अवधि में लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, इसी का परिणाम है कि इन वर्षों में भारतीयों की औसत वास्तविक आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
राज्यों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज का प्रावधान :-
उन्होंने कहा कि यह बजट देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को और अधिक तेज करेगा तथा सामाजिक न्याय, ग्रामीणों की आय में वृद्धि तथा सबका साथ सबके विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा. बजट में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स तथा इंपोर्ट ड्यूटी के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राज्यों के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त कर्ज का प्रावधान इस बजट में किया गया है.
2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य :-
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वास्तव में यह बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना को पूर्ण करने वाला बजट है. साथ ही 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में पहल करने वाला बजट है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं गरीब कल्याण परक योजनाओं का समावेश किया गया है, जो इसे प्रशंसनीय बनाता है.
दो दशकों का रोडमैप होगा तय :-
वहीं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अमृतकाल के फाउंडेशन को रखने का काम किया है. हम आने वाले दो दशकों में किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगे, इसका रोड मैप जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में तय होगा. भारत एक विकसित राष्ट्र है, उसकी नींव रखने का काम यह बजट करेगा. भारत में इनोवेशन कल्चर को नॉलेज का हब बनाया जा रहा है. भारत सरकार का बजट देश में ग़रीबी को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेगा.
बजट को नहीं समझ सकती कांग्रेस :-
कांग्रेस की बजट पर दी हुई प्रतिक्रिया पर वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे बजट को न कांग्रेस समझ सकती है और ना ही समझना चाहती है. ना ही आपको बताना चाहती है. कांग्रेस की स्पष्ट नीति रही कि लूटो और लुटवाओ. पीएम मोदी ने भी स्पष्ट कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कहा है कि एक श्वेत पत्र लाया जाएगा. इससे कांग्रेस पूरी तरह एक्सपोज होगी. इस श्वेत पत्र में उसका खुलासा होगा.
About The Author






