बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अक्सर आउटिंग के दौरान पपराजी अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं, हाल ही में पैप्स ने फैशनिस्टा मलाइका अरोड़ा और ब्यूटीफुल जाह्नवी कपूर को अपने कैमरे में कैप्चर किया,

जाह्नवी कपूर को पपराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया और इस दौरान उनका वर्कआउट लुक देखने लायक था।

जाह्नवी के वर्कआउट लुक की बात करें तो वो ब्राउन टॉप ब्लैक लैगिंग में बेहद हॉट लग रहीं हैं।

जाह्नवी कपूर इस दौरान विदाउट मेकअप और खुले लहराते बालों में काफी प्यारी लग रहीं थीं।

बात अगर फैशनिस्टा मलाइका अरोड़ा की करें तो वो बांद्रा के मुआह सैलून के बाहर नजर आईं और इस दौरान वो बेहद गॉर्जियस लग रहीं थीं।

मलाइका अरोड़ा इस दौरान टर्टलनेक क्रॉप टॉप और लैगिंग में कैजुअल वाइब्स स्प्रेड करती दिखीं।

आपको मलाइका अरोड़ा और जाह्नवी कपूर में से किसका लुक ज्यादा बेस्ट लगा।
About The Author






