रायपुर:- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, या किसी अन्य पर्व पर हमने कई बच्चों के भाषण सुने और देखे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा भाषण सुनाने जा रहे हैं जो आपने शायद ही कभी सुना होगा. बस्तर संभाग के सुदूर अंचल किरंदुल से गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया दीक्षा मिश्रा की अभिव्यक्ति का अंदाज देखते ही बनता है. जिसे सुनकर और बच्ची का आत्मविश्वास को देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
"माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार के प्रति इस बिटिया का आत्मविश्वास देखिये, इस बच्ची को यकीन है कि देश सुरक्षित हाथों में है।"
किरंदुल (बस्तर) के केंद्रीय विद्यालय की नन्ही सी छात्रा बेटी दीक्षा मिश्रा का गणतंत्र दिवस पर ओजमयी वक्तव्य…
हमारे देश का भविष्य… pic.twitter.com/tKbCucaZP6
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) January 27, 2024
छत्तीसगढ़ सीएमओ के X पेज पर भी ये पोस्ट देखा जा सकता है. जिसमें लिखा गया है कि- मासूमियत और ओज का ऐसा मिश्रण आज तक शायद ही आपने देखा हो. भारत सरकार के देश की सुरक्षा में अग्रणी और आत्मनिर्भरता से वह आत्मविश्वास हर भारतीय में जागृत हुआ है जो उम्र, जाति, लिंग, भाषा, क्षेत्र के परे एक समग्र, विशुद्ध भारतीय विश्वास है. बस्तर संभाग के सुदूर अंचल किरंदुल से गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया दीक्षा मिश्रा की अभिव्यक्ति का अंदाज देखते ही बनता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नन्ही बिटिया को शुभकामनाएं देते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
About The Author






