कानपुर. एक सब इंस्पेक्टर को युवती को गोद पर बैठाकर अश्लील हरकत करना महंगा पड़ा. इस मामले में कमिश्नर ने उसे सस्पेंड कर दिया. पुलिस लाइन में तैनात दरोगा वर्दी पहनकर गर्लफ्रेंड को गोद पर बिठाया था. इस तस्वीर के वायरल होते ही एसआई को सस्पेंड कर दिया गया.
कानपुर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा जुगल किशोर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती कर रहा था. इसकी कई निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से एसआई और युवती की अश्लील तस्वीर वायरल हो रही है.
वहीं दूसरे मामले में बिल्हौर थाने में तैनात दरोगा महेन्द्र सिंह यादव ने छेड़खानी के आरोपी को राहत देने की बात कहकर उसकी बहन से छेड़खानी की थी. जिसमें वीडियो कॉल करके कपड़े उतारने की बात कही थी. पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए इसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है. साथ ही इस दारोगा को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
About The Author






