सतना। सोशल मीडिया में बाइक और कार से स्टंट करने वालों के वीडियो अक्सर सामने आते हैं. युवा और रईस अक्सर अपनी महंगी गाड़ियों में सवार होकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां एक दूध बेचने वाला शख्स भी स्टंट बाजी कर रहा है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने मोटर साईकिल की सीट पर खड़े होकर गाड़ी चला रहा है. युवक की गाड़ी के अगल-बगल में दूध की टंकियां लगी हुई है. जिससे मालूम पड़ रहा है कि युवक दूध बेचने का काम करता है. वहीं उसके पीछे और भी कई बाइक आ रही है जिनकी गाड़ी में दूध के डब्बे लटके हुए हैं.
वायरल वीडियो सतना जिले का बताया जा रहा है जहां मनीष नाम का यह शख्स अपनी गाड़ी की सीट पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स अपनी बाइक की सीट पर खड़े होकर गाड़ी चला रहा है. साथ ही उसके साथ चल रहे लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो कब का है और इसके आधार पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन इस तरह सड़कों पर स्टंट बाजी करना खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. एक तरफ हाईकोर्ट ने पुलिस से नियमों का पालन करवाने के लिए कहा है. वहीं लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
About The Author






