बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव आज अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद एल्विश के सितारे इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। एल्विश एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज करते दिख रहे हैं। वहीं, बीते दिनों एल्विश, बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल को लगातार सपोर्ट करते नजर आए थे। इसी बीच अब एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह राखी सावंत को अपना फेवरेट बता रहे हैं, लेकिन एक सवाल पर वह भड़क जाते हैं।
क्या एल्विश राखी से करने जा रहे हैं शादी?
एल्विश यादव ने हाल ही में अपना एक इंटरव्यू दिया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ हे। इस वीडियो में यूट्यूबर ने राखी को अपना फेवरेट बताया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश से कहा जाता है, ‘एल्विश की पॉपुलैरिटी देख राखी सावंत उन्हें बनाएंगी अपना नया पति।’ ये सुनते ही एल्विश कहते हैं, ‘राखी सावंत मेरी फेवरेट है, प्लीज उसके बारे में कुछ गलत ना बालों।’ इसके बाद जब एल्विश से कहते हैं कि पति बना रही है आपको इसमें क्या दिक्कत है। ये सुनते ही एल्विश हंसते हुए कहते हैं कि इतनी भी फेवरेट नहीं है। इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।
About The Author






