रायपुर । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिसके तत्वाधान में भाजपा संगठन मोर्चा अपने अपने घरों में दीप जलाकर रंगोली बनाकर उत्सव के रूप में इस दिन को मनाएगी। 22 जनवरी को भारत के वैभव श्री राम जी अयोध्या धाम में विराजमान होने वाले हैं जिसे देश सहित विश्व में उत्साह का माहौल है।
शकील अहमद ने प्रदेश भर के अल्पसंख्यक समाज की जनमानस से आग्रह किया है कि सभी इस पावन दिवस पर अपने-अपने घरों में रंगोली बनाकर एवं दीपों से सजाकर स्वागत करें। अयोध्या में 500 वर्षों बाद रामलला विराजमान हो रहे हैं जिसको लेकर देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों की निगाह अयोध्या पर है और इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दुनिया भर में दीप जलाकर भगवान श्री राम की स्वागत की तैयारी है।
About The Author






