सरगुजा:- नर्सिंग की छात्रा की बंद कमरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय छात्रा सीतापुर शहर के वार्ड क्रमांक 03 में किराए के मकान में रहकर सीतापुर के एक निजी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. कमरे से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव के दुर्गंध आने पर आसपास के पड़ोसियों ने बंद पड़े कमरे को खोला तो बिस्तर पर मृत अवस्था में नर्सिंग की छात्रा का शव मिला. सीतापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
About The Author


 
 
 
 
 





