कोरबा:- मकान मालिक के प्रताड़ना से तंग आकर किराएदार ने घर में फांसी लगाकर कर जान दे दी है. इतना ही नहीं मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत की वजह भी बताई है. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि, मकान मालकिन के कहने पर दो युवकों ने मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी वजह से सनत कुमार पांडे ने ये घातक कदम उठाया. कोरबा पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, मां के मौत के बाद पिता-पुत्र मकान में रहते थे. पिछले कुछ दिनों से मकान मालिक घर खाली करने दबाव बना रही थी. पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार अटल आवास का बताया जा रहा है.
About The Author






