रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रदेश की स्थिति में तेजी से बदलाव हो रहा है। नई विष्णुदेव सरकार ने पुरानी भूपेश सरकार की कई व्यवस्थाओं को बदल दिया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार महापौर एजाज ढेबर के निवास में तैनात सुरक्षा PSO को पुलिस विभाग ने हटा दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से एजाज ढेबर के आवास में तीन पीएसओ तैनात किए गए थे, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है। गौरतलब है कि सत्ता परिवर्तन के बाद से महापौर एजाज ढेबर घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पूरे रायपुर शहर में हुई बुल्डोजर कार्रवाई में उनके वार्ड में निर्मित अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया था। वहीं, खबर आई थी कि निगम के आधे से अधिक कांग्रेस पार्षद भाजपा में शामिल होने की मंशा बना चुके हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
About The Author






